टिहरी जिले में भी चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। ऋषिकेश-बद्रीनाथ और ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्र राजमार्ग में नरेंद्र नगर, कुंजापुरी, ताछला और अन्य स्थानों पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। आकाशवाणी से बातचीत में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि यात्रा से संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान सभी मूलभूत व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है।
Site Admin | अप्रैल 27, 2024 7:27 अपराह्न
उत्तराखंड के टिहरी जिले में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर
