मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 6, 2024 7:13 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास जारी

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कई प्रयास किए जा रहे हैं। वनाग्नि से पर्वतीय जिलों धुंध छाई हुई है। बागेश्वर जिले में बढ़ती आग की घटनाओं से चीड़ और चौड़ीपत्ती के जंगल भी जलने लगे हैं। इससे धुंआ वातावरण में फैला हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बागेश्वर जिले में अब तक वनाग्नि की 30 घटनाओं में लगभग 42 दशमलव तीन दो हेक्टेयर जंगल जल गया है। वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिले में 11 मई तक फसलों की पराली, झाड-झंकार जलाने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
अल्मोड़ा जिले में वनाग्नि की घटनाएं लगातर बढ़ रही हैं। जिले के दूनागिरी, रानीखेत, स्याही देवी, लमगड़ा, धौलादेवी, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, कसार देवी और विंसर के जंगलों में आग तेजी से फैल रही है। आग से जिले में वनसंपदा को नुकसान पहुंचा है। फरवरी से अब तक वनाग्नि की 138 घटनाएं घटित हो चुकी है। जंगलों में आग लगाने के आरोप में 82 लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं।