सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए सरकार कटिबद्ध है। श्री जोशी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार शिक्षाविद व राष्ट्रभक्त, चिन्तक व लेखक पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर है जिन्हें अन्त्योदय का प्रणेता कहा जाता है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाचार्यों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
Site Admin | अगस्त 17, 2024 6:02 अपराह्न
उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिए सरकार कटिबद्ध: गणेश जोशी
