उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वच्छता अभियान जारी है। अभियान में जिला प्रशासन, मंदिर समिति व विभिन्न संगठनों के लोग जुटे हुए हैं। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही यात्रा मार्ग पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की जा रही है। केदारनाथ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है, जिसके चलते धाम और यात्रा मार्ग पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। केदारनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण को बनाये रखने के लिये यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि वे कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले और स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखें।
Site Admin | मई 31, 2024 6:46 अपराह्न
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वच्छता अभियान जारी