उत्तराखंड में आगामी 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है। 10 मई को केदारनाथ और 12 मई को बदरीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। इस बीच बद्री केदार मंदिर समिति ने ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है। यात्रा से पहले ही ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। बीते साल पूरी यात्रा में स्पेशल पूजा करवाने में मंदिर समिति की डेढ़ करोड़ रुपये की आमदानी हुई थी लेकिन इस साल ऑनलाइन से अभी तक 1 करोड़ 20 लाख रुपये की बुकिंग हो चुकी है। 4 हजार 735 श्रद्धालुओं ने श्री बदरीनाथ धाम और 2 हजार 246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंदिर समिति में ई-ऑफिस तथा ऑनलाइन सेवाओं को अपनाए जाने पर जोर दिया है। दोनों धामों के लिए ऑनलाइन पूजा बुकिंग से एक करोड़ बीस लाख 3725 रुपये की धनराशि मंदिर समिति को प्राप्त हुई है।
Site Admin | अप्रैल 27, 2024 4:08 अपराह्न
उत्तराखंड के चारधाम यात्रा से पहले ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग शुरू
