मौसम विभाग ने चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में आज और कल अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही इस दौरान पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेईस से पच्चीस जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Site Admin | जुलाई 21, 2024 7:27 अपराह्न
उत्तराखंड के चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी
