चम्पावत जिले के प्राचीन और पौराणिक नौलों का जीर्णोद्धार कर इन्हें कत्यूर और चंद कालीन शैली में बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग इसके लिए इन नौलो की जिओ मैपिंग कर इंडियन हेरिटेज सिटी नेटवर्क फाउंडेशन के माध्यम से निर्माण करा रहा है। इसके लिए जिले के 180 प्राचीन व पौराणिक महत्व के नौलो का चिन्हीकरण कर इनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। पर्यटन विभाग इन नौलो के आस-पास चाल-खाल का निर्माण कर बड़े स्तर पर पौधरोपण करने के साथ ही स्रोतों में बिना छेड़छाड़ के इनका सौंदर्यीकरण भी करा रहा है।
Site Admin | सितम्बर 11, 2024 3:18 अपराह्न
उत्तराखंड के चम्पावत जिले के प्राचीन और पौराणिक नौलों का जीर्णोद्धार होगा
 
		 
									 
									 
									 
									 
									