अक्टूबर 10, 2024 6:54 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली स्थित हेमकुंड साहिब के कपाट बंद

चमोली स्थित सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुण्ड साहिब के कपाट परम्परागत ढ़ग से आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

दोहपर साढे बारह बजे आज अंतिम अरदास पढ़ी गई। इसके बाद दरबार साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सचखंड में सोवित किया गया।

हेमकुण्ड साहिब के साथ ही लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं।

गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को खुले थे। इस बार एक लाख 85 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किये हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला