उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 23 अप्रैल को सुबह सवा छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। इसी बीच, गडू घड़ा-तेल कलश यात्रा 7 अप्रैल से शुरू होगी। आज वसंत पंचमी के अवसर पर, आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने नरेंद्र नगर स्थित राज दरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में मंदिर के उद्घाटन की तिथि की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर दिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधियों ने गडू घड़ा-तेल कलाश को राजमहल को सौंप दिया।
Site Admin | जनवरी 23, 2026 10:11 अपराह्न
उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह सवा छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे