चमोली जिले में गंगा संरक्षण को लेकर चल रहे कार्यों में तेजी लाई जाएगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए विशेष योजना पर कार्य करने को कहा है।
उन्होंने कर्णप्रयाग में निर्माणाधीन तीन एसटीपी का उप जिलाधिकारी, जल संस्थान, जल निगम और खनन अधिकारी का संयुक्त निरीक्षण करने के बाद ही इसमें आ रही कमियों का निराकरण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के निर्देश भी दिए।