अक्टूबर 14, 2024 1:30 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली जिले में चंडिका देवरा यात्रा का शुभारंभ

चमोली जिले की प्रख्यात चंडिका देवरा यात्रा शुरू हो गयी है। आस्था, उमंग और उत्साह के बीच राजा सगर की कुलदेवी आराध्य मां चंडिका जयकारे के साथ 100 वर्षों के बाद मंदिर के गर्भ गृह से बाहर निकली। चंडिका देवी की देवरा यात्रा नौ माह तक चलेगी। देवरा यात्रा पंच केदार, पंच बद्री, पंच प्रयाग और ध्याणी मिलन क्षेत्र में पहुंचेगी।