उत्तराखंड के चमोली जिले में कीवी के उत्पादन से काश्तकारों की आय मजबूत होने लगी है। वर्तमान में जिले के 810 काश्तकार कीवी उत्पादन का कार्य कर रहे है। पिछले वर्ष जिले के काश्तकारों ने 20 कुंतल कीवी का उत्पादन कर 6 लाख की आमदनी प्राप्त की है। उद्यान विभाग के सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह राणा ने बताया कि चमोली में वर्ष 2021-22 में राज्य सेक्टर की योजना के तहत 725 काश्तकारों के साथ कीवी के सात हजार पौधों का रोपण किया गया। इसके बाद कीवी की मांग और उत्पादन को देखते हुए जिला प्रशासन ने अनटाइड फंड से वर्ष 2022-23 में 60 काश्तकारों को दो हजार 85 और इस वित्तीय वर्श में वर्तमान तक मिशन कीवी अभियान के तहत 26 काश्तकारों को कीवी के पौधे आवंटित किए हैं। साथ ही 54 काश्तकारों की ओर से कीवी के पौधों के लिए आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया वर्ष 2023-24 में जिले के कीवी उत्पादक काश्तकारों की ओर से स्थानीय स्तर पर 20 कुंतल कीवी का उत्पादन का 6 लाख की आय अर्जित की गई है। श्री राणा ने कहा कि वर्तमान में जिले के नैल-नौली, मंडल, बैरागना, बणद्वारा, कोटेश्वर, रौली-ग्वाड़, सरतोली, पैनी परसारी और थराली क्षेत्र में 810 कातश्कारों की ओर से कीवी का उत्पादन किया जा रहा है। कहा कि इस वर्ष जनपद में 40 कुंतल कीवी उत्पादन का अनुमान है। जबकि वर्ष 2025 तक यह उत्पाद 100 कुंतल से अधिक पहुंच जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 21, 2024 4:03 अपराह्न
उत्तराखंड के चमोली जिले में कीवी के उत्पादन से काश्तकारों की आय मजबूत होने लगी
