मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2025 9:32 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली जिले के आपदा प्रभावित थराली में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के चमोली जिले के आपदा प्रभावित थराली में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की विभिन्न टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।

 

इस घटना में एक महिला का शव बरामद किया गया है। डेढ़ सौ से अधिक प्रभावित लोगों को तहसील परिसर में ठहराया गया है, जहां उनके लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ अन्य बुनियादी सामान की भी व्यवस्था की गई है।

 

आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्थिति स्थिर है और राहत तथा बचाव दल तेजी से काम कर रहे हैं।