उत्तराखंड के चमोली जिले के आपदा प्रभावित थराली में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की विभिन्न टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं।
इस घटना में एक महिला का शव बरामद किया गया है। डेढ़ सौ से अधिक प्रभावित लोगों को तहसील परिसर में ठहराया गया है, जहां उनके लिए भोजन, पानी और चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ अन्य बुनियादी सामान की भी व्यवस्था की गई है।
आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में स्थिति स्थिर है और राहत तथा बचाव दल तेजी से काम कर रहे हैं।