मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 6:42 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण, भराड़ीसैंण और मेहलचौरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा

उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण, भराड़ीसैंण और मेहलचौरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज विद्यालयी शिक्षा की बैठक में विद्यालयों के विकास के लिए अलग से धनराशि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और विभिन्न योजनाओं के तहत कराए जा रहे अवस्थापना विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में जर्जर विद्यालय भवनों में कक्षाएं संचालित न की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार करने और डिजिटल शिक्षा व वर्चुअल कक्षाओं की नियमित निगरानी करने को कहा। श्री तिवारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर भी जोर दिया।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला