मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 26, 2024 6:38 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली जिले के सलूड़डुंग्रा गांव में रम्माण उत्सव का हुआ समापन

चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के सलूड़डुंग्रा गांव में हर साल अप्रैल में आयोजित होने वाले रम्माण उत्सव का समापन हो गया। रम्माण उत्सव में ढोल दमाऊ की थाप पर 18 ताल में मुखौटा नृत्य के माध्यम से रामायण का मंचन किया जाता है। इसमें स्थानीय कलाकार प्राचीन मुखौटा परंपराओं के साथ रामायण को लोक शैली में प्रस्तुत करते है। प्राचीन मुखौटा नृत्य- रम्माण को वर्ष 2009 में यूनेस्को ने विश्व सांस्कृतिक धरोहर घोषित किया था।