मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 5:03 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनीः मौसम विभाग

मौसम विभाग ने आज चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। वर्षा का यह दौर आने वाले दिनों में भी जारी रहने का अनुमान है।

उधर, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला और ज्ञानसू के समीप भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए बंद हो गया है।  साथ ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी डाबरकोट के पास मलबा आने से बंद है।

चमोली जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका के नजदीक यातायात के लिए अवरुद्ध है। सभी मार्गों को खोलने के प्रयास जारी हैं।

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में तुंगनाथ घाटी में कल रात मूसलाधार बारिश के बाद कुंड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर राजमार्ग पर कई जगहों पर भू-धंसाव की ख़बर है।