चंपावत जिले में राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पशु टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने टीकाकरण मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान के तहत नब्बे हजार गोवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाना है, जिसके लिए जिले में 25 टीमों का गठन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में 45 दिनों तक अभियान चलेगा, इसके लिए जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन पहुंच गई है।
 
									 
						 
									 
									 
									 
									