चंपावत जिला मुख्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानेश्वर व्यू पाइंट से छतार तक सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिक्षेत्र क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
उधर, चमोली जिले में जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से गोपेश्वर महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ में स्वच्छता अभियान चलाया गया। युवा कल्याण अधिकारी चमोली दीपक बिष्ट ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत इस बार चोपता, तुंगनाथ, चंद्रशिला ट्रैक को चुना गया है, ताकि वहां पर आने वाले तीर्थयात्री पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील हो सकें।
Site Admin | अक्टूबर 2, 2024 3:36 अपराह्न
उत्तराखंड के चंपावत जिला मुख्यालय में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
