चंपावत जिला मुख्यालय में पांच नवनिर्मित पार्किंग स्थलों में वाहन पार्किंग शुरू हो गई है। पार्किंग सुविधा शुरू होने से जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि लंबे समय से जिला मुख्यालय में पार्किंग की परेशानी थी।
शासन-प्रशासन के स्तर से इसमें काम करने के बाद क्षेत्र में तीन सरफेस पार्किंग सहित दो मल्टी पार्किंग का निर्माण किया गया, जिसका संचालन आज से शुरू हो गया है।