राज्य के गृह सचिव दिलीप जावलकर ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय देहरादून में आयोजित बैठक में गृह सचिव ने अधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की मानक संचालन प्रक्रिया-एसओपी का गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। श्री जावलकर ने सोशल मीडिया पर पर प्रसारित कानून व्यवस्था, चुनाव आदि संवेदनशील पोस्ट- फेक न्यूज की नियमित रूप से निगरानी किए जाने और भ्रामक पोस्ट के तत्काल खंडन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था पी. रेणुका देवी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में कानून व्यवस्था के मुद्दों से गृह सचिव को अवगत कराया। साथ ही चुनाव से संबंधित अब तक पुलिस द्वारा की गई विभिन्न कार्रवाई से अवगत कराया। उधर, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा है कि उत्तराखंड शासन और पुलिस विभाग, एक टीम के रूप में काम करने लिए संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव, मां पूर्णागिरी मेला, बैसाखी मेला स्नान पर्व, चारधाम यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों को सकुशल कराने की चुनौती रहेगी। उत्तराखंड पुलिस इस चुनौती से प्रभावी रूप से निपटेगी।
Site Admin | मार्च 28, 2024 5:44 अपराह्न
उत्तराखंड के गृह सचिव दिलीप जावलकर ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
