राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में ‘5 साइड ओपन हॉकी एस्ट्रोटर्फ’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड अब देवभूमि के साथ खेल भूमि कहलाने की ओर अग्रसर है।
खेल मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रदेश में लगने वाले शिविरों में खिलाड़ी विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेकर अपनी कुशलता को विकसित कर सकेंगे और प्रदेश के लिए पदक जीतने का प्रयास करेंगे।
श्रीमती आर्या ने राज्य के खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत कर 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के लिए पदक जीतने का आह्वान किया।