मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज किया

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने अगस्त्यमुनि में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की सच्ची हितैषी है। उन्होंने कहा कि सरकार महाविद्यालयों को हाईटेक बनाने कत्रे लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने उखीमठ मंडल के पाब, जखपुडा, मक्कूमठ और परकंडी शक्ति केंद्र में स्थानीय मतदाताओं से सम्पर्क किया और भाजपा के समर्थन में वोट मांगे। उधर, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने अगस्त्यमुनि विकासखंड के कई गांवों का भ्रमण करते लोगों से चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।

 

इस बीच, उपचुनाव से पहले पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर क्षेत्र में फ्लैगमार्च किया और निर्भीक व भयमुक्त चुनाव का संदेश दिया।