मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 3:19 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश में उत्पादित होने वाले पीजीएस प्रमाणित उत्पादो विशेष रूप से बासमती चावल, चौलाई, मिलेटस, दालें आदि को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधीन स्थापित नेशनल को-आपरेटिव आर्गेनिक लिमिटेड द्वारा खरीदने की रुचि दिखाई गई। इसको लेकर उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद और नेशनल को-आपरेटेटिव आर्गेनिकस लिमिटेड के बीच बैठक की गई।

 

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को मूल रूप देने के लिए दोनो संस्थाओ के बीच एक औपचारिक अनुबंध भी किया जाना प्रस्तावित है, जिसके बाद प्रदेश के किसानो के जैविक उत्पादो को एनसीओएल द्वारा खरीद शुरू की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सहकारिता मंत्रालय के अधीन स्थापित नेशनल को-आपरेटिव आर्गेनिक लिमिटेड के माध्यम से उत्तराखण्ड के आर्गेनिक उत्पादों को ख़रीदने के लिए सहमति दी है।