जुलाई 20, 2024 9:04 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में 21 और 22 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट और पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी तथा अल्मोड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भूस्खलन की स्थिति में सड़क मार्गों को सुचारू करने के लिए पर्याप्त मशीनें तैनात करने को कहा गया है। इसके अलावा लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम का पूर्वानुमान देखने के बाद ही यात्रा करें।