कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने नशे पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान कार्यबल का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार व पुलिस की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कुमाऊं परिक्षेत्र के सभी जिलों से इच्छुक व योग्य पुलिसकर्मियों का साक्षात्कार लेकर उन्हें विशेष टीम में सम्मिलित किया गया है। यह टीम क्षेत्रीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों की स्वयं जांच करने के साथ त्वरित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही व अपराधियों से मिलीभगत पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोग हैल्पलाइन नम्बर 94 11 11 00 57 पर नशे व जघन्य अपराधों के साथ पुलिस की संलिप्तता से हो रहे भ्रष्टाचार की गोपनीय सूचना दे सकती है। अन्य सामान्य शिकायतों के लिए डायल 112 पर कॉल करने की अपील की गई है।
Site Admin | जून 11, 2025 12:33 अपराह्न
उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र में नशे पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान कार्यबल का गठन किया गया
 
		 
									 
									 
									 
									 
									