जुलाई 8, 2024 3:36 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में तेज वर्षा से जनजीवन हुआ प्रभावित

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में तेज वर्षा के कारण जलभराव और घरों को नुकसान पहुंचने की ख़बर है। चंपावत, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि के चलते सड़कों और घरों में पानी भरने के कारण सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है। राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढोतरी भी दर्ज की गई है।

उधमसिंहनगर के झनकईया में मूसलाधार बारिश से घरों में पानी भरने के कारण फंसे लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं, चंपावत के बनबसा क्षेत्र के देवपुरा में भारी बारिश से जलभराव के कारण कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लगातार बढ़ते जलस्तर और भारी बारिश के बीच राफ्ट की सहायता से लोगों को रेस्क्यू किया।