केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा है कि कुमाऊं और गढ़वाल की सभी सड़कों को टू लेन करने का निर्णय लिया गया है। काठगोदाम-घोड़ाखाल मार्ग पर एलिवेटेड रोड व टनल से होते हुए लोग डेढ़ घंटे में अल्मोड़ा पहुंच सकेंगे। नैनीताल जिले के रामनगर में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कहा कि रामनगर-कालागढ़ कंडी मार्ग पर भी एलिवेटेड मार्ग के लिए नया सर्वे किया जा रहा है, ताकि कुमाऊं के रास्ते से ही देहरादून को निकला जा सके। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से लेकर नटराज चौक और टी प्वाइंट तक फोरलेन एलिवेटेड मार्ग अैर पांच टनल बनाई जाएंगी।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 1:29 अपराह्न
उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल की सभी सड़कों को टू लेन करने का निर्णय लिया : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा
