कार्बेट टाइगर रिजर्वए रामनगर से लगते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 के निकट प्लास्टिक और अजैविक कूड़ा निस्तारण के लिए एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व की परिधि से लगभग 311 किलोग्राम प्लास्टिक एकत्रित किया गया।
उधरए रूद्रप्रयाग जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत केदारनाथ में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्वच्छ केदारए सुंदर केदार के संदेश के साथ नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों और सुलभ इंटरनेशनल के कर्मियों ने सफाई अभियान भी चलाया।