मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 8:17 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज राज्य के कई हिस्सों में तेज वर्षा की संभावना जताई है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य के शेष जिलों में भी तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अत्‍यधिक बारिश की आशंका के चलते देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद कर दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण राज्य की प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और पहाड़ी इलाकों में नाले उफान पर हैं। कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़क यातायात बाधित हुआ है और सड़कों को साफ करने और यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।