मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 5:52 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के ऋषिकेश में आज से ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से रिवर राफ्टिंग शुरू

ऋषिकेश में आज से ब्रह्मपुरी और मरीन ड्राइव से रिवर राफ्टिंग शुरू कर दी गई है। बरसात के कारण 30 जून को गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग का संचालन बंद कर दिया गया था। रिवर राफ्टिंग शुरू होने से पर्यटकों में उत्साह है।

 

वहीं स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान ने बताया कि देश के कई राज्यों से पर्यटक शहर में पहुंचने लगे हैं और आज बड़ी संख्या में पर्यटकों ने शिवपुरीब्रह्मपुरी और क्लब हाउस राफ्टिंग प्वाइंटों से राफ्टिंग की।

 

उन्होंने बताया कि नदी का जलस्तर अधिक होने से अभी मरीन ड्राइव से शिवपुरीब्रह्मपुरी से रामझूलानीमबीच तक ही राफ्टिंग का संचालन होगा। नदी का जलस्तर कम होने के बाद क्लब़ हाउसकौडियाला समेत अन्य राफ्टिंग प्वाइंटों को भी राफ्टिंग के लिए खोल दिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला