दिसम्बर 23, 2024 11:28 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले हिस्सों में आज बर्फबारी का अनुमान

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज बर्फबारी का अनुमान है। साथ ही मैदानी हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन हजार मीटर और इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इस बीच, राज्य के पहाड़ी अंचल में कई स्थानों पर रात के समय पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। शासन-प्रशासन की ओर से मुख्य स्थानों पर ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था के साथ ही व्यापक स्तर पर रैन बसेरों का प्रबंध किया गया है।