आज प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर बाद राजधानी देहरादून में कुछ स्थानों पर धूप निकलने से मौसम साफ देखा गया, जबकि चकराता के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की खबर है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि अगले 36 घंटों के दौरान तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।