नव वर्ष से पहले प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। साथ ही नए साल के जश्न को देखते हुए नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, चोपता, कौसानी व औली समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर होटलों और होमस्टे में बुकिंग हो चुकी है। इससे स्थानीय कारोबारी उत्साहित हैं। नव वर्ष पर पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीदों को देखते हुए राज्य सरकार भी तैयारियों में जुट गयी है। सुरक्षा की दृष्टि और पर्यटकों को बेहतर आवागमन के लिए शासन-प्रशासन यातायात व्यवस्थाओं को मजबूत करने में जुटा है। जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए हैं।
इसके अलावा नववर्ष पर पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे पूरे समय खुले रहेंगे। उत्तराखंड के श्रम विभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में रेस्टोरेंट, होटल और ढाबे सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे खुले रखने की अनुमति दी गई है। उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा मालिकों से अपील की है कि वे पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए पूरे समय अपने प्रतिष्ठान खुले रखें।