प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में शीतलहर से ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़कों को खोलने के प्रयास जारी हैं।
इसके लिए जिला प्रशासन ने पर्याप्त मशीनें और श्रमिक तैनात कर दिए हैं, ताकि समय रहते सड़कों को सुचारू किया जा सके। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमी बर्फ को हटाने में प्रशासन जुटा हुआ है। प्रदेश के चारों धामों समेत नीति घाटी में भारी बर्फबारी की खबर है।
मौसम विभाग ने आज से 28 दिसंबर तक प्रदेश के 2 हजार 2 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है। विभाग ने ठंड से बचाव के लिए सिर, गर्दन, हाथ और पैरों को ढककर रखने की सलाह दी है।
साथ ही ज्यादा लंबे समय तक ठंड में न रहने को कहा गया है। इसके साथ ही विभाग ने जिला प्रशासन से सड़कों पर फिसलन से बचने के लिए आवश्यक प्रबंध करने पर जोर दिया है।