प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत, चकराता और उत्तरकाशी के हर्षील समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। चमोली से हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने बताया कि बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड, औली, रुद्रनाथ, बेदनी बुग्याल सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है।
वहीं मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के समय पाला गिरने से ठिठुरन बढ़ गयी है। तापमान में गिरावट और प्रदेश में बढ़ती शीतलहर से बचाव के लिए सभी जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों में कंबल और अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही ठंड से बचाव के लिए उन्हें जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए अस्थायी शेड बनाए गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है।