मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 1, 2024 8:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में दोपहर बाद विभिन्न स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। अल्मोड़ा के रानीखेत कैंट में तेज हवाओं के चलते पेड़ गिर जाने से एक की मृत्यु हो गई, और 7 अन्य घायल हो गए। साथ ही कई वाहनों और दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। बारिश और बर्फबारी से कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। हालांकि मैदानी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से दिन के समय अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है और तरल पदार्थों व पानी का अधिक सेवन करने को कहा है।