फ़रवरी 27, 2025 8:38 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। उत्तरकाशी जिले के हर्षिल-मुखबा समेत राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग ने कल भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्‍यक्‍त की है। कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।