प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में शीतलहर चलने से मौसम सर्द हो गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और नीति घाटी में भारी बर्फबारी हुई है। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक ऊंचाई वाले स्थानों पर पहुंच रहे हैं। इससे होटल व्यवसायियों में उत्साह है।
जिला प्रशासन ने प्रदेश भर में ठंड से बचाव के लिए मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है। साथ ही जरूरतमंदों को कंबल, गर्म कपड़े और जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। बर्फबारी और बारिश की संभावना को देखते हुए खाद्य विभाग ने भंडारण की पूरी व्यवस्था कर ली है।
इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में 2 हजार 5 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है।