उधमसिंह नगर जिले की सितारगंज चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है। जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने इसका शुभारम्भ करते हुए कहा कि सितारगंज चीनी मिल पूर्व में किन्ही कारणों से बन्द हो गई थी और उसी स्थान पर नयी चीनी मिल स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि यह चीनी मिल हर दिन लगभग 6 हजार टन गन्ने की पेराई करेगी जबकि पिछली चीनी मिल की क्षमता ढाई हजार टन प्रतिदिन पेराई की थी।
उन्होंने कहा कि इस आधुनिक चीनी मिल में एथनोल प्लांट भी काम करेगा और यहां 22 मेगावाट बिजली का भी उत्पादन होगा। स्थानीय किसानों ने भी सितारगंज चीनी मिल के शुरू होने से खुशी व्यक्त की है। उन्हें उम्मीद है कि चीनी मिल की मरम्मत के बाद अब गन्ना किसानों की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।