उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण बुडनकॉल पास पर जा रहे महाराष्ट्र और बंगलूरू के 20 सदस्यीय पर्वतारोहियों के दल को सुकाताल से गंगोत्री लौटना पड़ा। वुडनकॉल पास और उसके बेस कैंप के आसपास हिमस्खलन होने के चलते दल ने लौटने का निर्णय लिया।
ट्रैकिंग एजेंसी के संयोजक प्रथम सिंह ने बताया कि सात सितंबर को महाराष्ट्र और बंगलूरू के पांच पर्वतारोहियों के साथ गाइड, कुकिंग और पोर्टर सहित 20 सदस्यीय दल वुडनकॉल पास के आरोहण के लिए रवाना हुआ था।