मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 4:51 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के उत्त्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के चलते पर्वतारोहियों का दल सुकाताल से गंगोत्री लौटा

उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के कारण बुडनकॉल पास पर जा रहे महाराष्ट्र और बंगलूरू के 20 सदस्यीय पर्वतारोहियों के दल को सुकाताल से गंगोत्री लौटना पड़ा। वुडनकॉल पास और उसके बेस कैंप के आसपास हिमस्खलन होने के चलते दल ने लौटने का निर्णय लिया।

 

ट्रैकिंग एजेंसी के संयोजक प्रथम सिंह ने बताया कि सात सितंबर को महाराष्ट्र और बंगलूरू के पांच पर्वतारोहियों के साथ गाइड, कुकिंग और पोर्टर सहित 20 सदस्यीय दल वुडनकॉल पास के आरोहण के लिए रवाना हुआ था।