उत्तरकाशी जिले में सुशासन सप्ताह और ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मुस्टिकसौड़ में एक बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 525 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिला। कुल 78 जन-समस्याएं सामने आईं, जिनमें से 65 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि 13 मामलों का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाओं, जाति प्रमाणपत्र, कृषि व उद्यान विभाग से संबंधित सेवाएं दी गईं। स्वास्थ्य विभाग ने 168 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जबकि पशु चिकित्सा विभाग ने 102 पशुपालकों को दवाइयां दीं। इसके अलावा, सुशासन सप्ताह के तहत जिले की पांच न्याय पंचायतों- जुणगा, खालसी, ढुईक, जखोली और चंदेली में भी शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें जन-शिकायतों का समाधान किया गया और विभागीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई।
Site Admin | दिसम्बर 21, 2024 1:41 अपराह्न
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुशासन सप्ताह और ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मुस्टिकसौड़ में बहुउद्देश्यीय शिविर किया गया आयोजित
