मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2025 8:27 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्षिल में आपदा के बाद पेयजल, खाद्यान्न, बिजली सहित अन्य सुविधाएं बहाल करने का कार्य जारी

उत्तरकाशी धराली आपदा में लापता लोगों की तलाश और प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल, खाद्यान्न, बिजली सहित अन्य सुविधाएं बहाल करने का कार्य तेज़ी से जारी है। हर्षिल की माइक्रो हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना से बिजली उत्पादन शुरू हो गया है और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। भागीरथी नदी पर बनी झील से पानी की निकासी के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम की टीम मौके पर पहुंची है।

 

वहीं, डॉग स्क्वाड जीवन के संभावित संकेत तलाश रहा है और मलबा हटाकर भवनों की सुरक्षित जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल धराली व हर्षिल भेजा गया है और फ्लड कंपनी के जवान पैदल आपदाग्रस्त मार्गों की ओर बढ़ रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी टीमें समन्वय के साथ बचाव कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों के भीतर सड़क सेवाएं भी बहाल हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए समिति गठित की गई है, ताकि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके।