अगस्त 5, 2025 8:58 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में, हर्षिल क्षेत्र के धराली गाँव में आज दोपहर बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ से व्यापक तबाही हुई है

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में, हर्षिल क्षेत्र के धराली गाँव में आज दोपहर बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ से व्यापक तबाही हुई है। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, धराली बाज़ार क्षेत्र में भारी मलबा आने से इमारतों, होटलों और दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। सेना, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्‍य आपदा मोचन बल, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित टीम राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर, चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। कई लोग लापता हैं। सेना, राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्‍य आपदा मोचन बल, ज़िला प्रशासन और अन्य संबंधित एजेंसियों की सहायता से राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की लगातार जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

       राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पोस्ट में, राष्ट्रपति ने राहत और बचाव कार्यों की सफलता की कामना की।

       प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर स्थिति का जायजा लिया। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में बचाव दल हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस घटना में प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की और उनकी कुशलता की कामना की। गृह मंत्री अमित शाह ने भी अचानक आई बाढ़ की घटना के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर जानकारी प्राप्‍त की। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री शाह ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की तीन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की चार टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।

       आईबीईएक्स ब्रिगेड के ब्रिगेडियर मंदीप ढिल्लों ने कहा कि खोज और बचाव अभियान जारी है और फंसे हुए लोगों का पता लगाने और उनकी सहायता के लिए सभी उपलब्ध संसाधन तैनात किए गए हैं।

    धराली में आई आपदा को देखते हुए, हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, हरिद्वार: के नम्‍बर हैं – 01374-222722, 7310913129, 7500737269

टोल-फ्री नंबर: 1077

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, देहरादून के नम्‍बर हैं – 0135-2710334, 2710335, 8218867005,

9058441404

टोल-फ्री नंबर: 1070

पूल से-2038

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला