उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में भारी बारिश के कारण खीरगंगा में आई बाढ़ से धराली बाज़ार पूरी तरह तबाह हो गया है। ज़िला प्रशासन ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। श्री आर्य ने कहा कि सेना, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, पुलिस, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल और ज़िला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। राहत और बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
ज़िला मजिस्ट्रेट ने राहत शिविर में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही समय पर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तरों, ऑक्सीजन और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही ज़िला अस्पताल के डॉक्टर को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।