उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की खबरें है। आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जिला प्रशासन, भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के दल प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और स्थिति की निगरानी की जा रही है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचा रहा है।
Site Admin | अगस्त 5, 2025 4:12 अपराह्न
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की खबरें है