उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में आज सुबह एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह यात्रियों की मौत हो गई है। दुर्घटना में घायल एक यात्री को एयर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन, चिकित्सा और अन्य आपदा राहत दलों ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया है।
हेलीकॉप्टर में पायलट सहित सात यात्री सवार थे। इनमें तीन मुंबई से, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और गुजरात से एक-एक यात्री शामिल हैं।
राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को घायल व्यक्ति को हर संभव सहायता प्रदान करने और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।