उत्तरकाशी में सुप्रसिद्ध माघ मेला का शुरू हो गया है। बाड़ाहाट पट्टी के आराध्य कंडार देवता और हरि महाराज की डोली की उपस्थिति में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मेले का शुभारम्भ किया। सप्ताह भर चलने वाले इस मेले में विभिन्न क्षेत्रों से लोक देवताओं की डोलियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। गंगा स्नान के बाद चमाला की चौरी पर डोली नृत्य और रासो-तांदी नृत्य की प्रस्तुति ने मेले को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया। रामलीला मैदान में जिलाधिकारी ने रिबन काटकर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया।
Site Admin | जनवरी 15, 2025 11:45 पूर्वाह्न
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुप्रसिद्ध माघ मेला शुरू
