मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 14, 2024 8:55 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में पिछले तीन दिनों में रिकार्ड तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस बार पहुंचे तीर्थयात्रियों ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर, पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड भीड़ जुटने से दोनों धामों में मंदिर समिति ने देर रात तक श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए।

आज भी यमुनोत्री में भीड़ है और गंगा सप्तमी पर बड़ी संख्या में गंगोत्री में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इससे धाम में खासा चहल-पहल देखने को मिल रही है। इधर, रिकॉर्ड भीड़ जुटने पर पुलिस-प्रशासन व्यवस्थाओं को बनाए रखने में कड़ी मशक्कत कर रहा है। यमुनोत्री में श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने बैरियर और गेट सिस्टम लागू कर दिया है। वहीं, गंगोत्री धाम में संकरे मार्ग पर बड़ी बसों के फंसने से आज प्रशासन को काफी दिक्कत हुई। प्रशासन द्वारा अब उत्तरकाशी के रामलीला मैदान, हीना, भटवाड़ी, गंगनानी, सुक्की, झाला, हर्षिल और धराली से रुक-रुक कर वाहनों को छोड़ा जा रहा है, ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे।