मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 3, 2024 7:36 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा को लेकर आज देहरादून में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान श्री धामी ने रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वर्चुअली बात कर आपदा से संबंधित बचाव कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ पैदल मार्ग पर क्षतिग्रस्त पड़ावों की शीघ्र मरम्मत करने को कहा, ताकि आवागमन जल्द सुचारू हो सके। उन्होंने यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने के साथ ही उनके लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस बीच, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे को केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की बहाली के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला