उत्तराखंड के आईटीआई के टॉपर छात्रों को कौशल विकास एवं सेवा नियोजन विभाग द्वारा दो दिवसीय इंडस्ट्रियल टूर पर भेजा गया है। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देहरादून से हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल मंडल के चार छात्रों सहित 24 विद्यार्थियों के दल को रवाना किया। यह बच्चे हरियाणा और उत्तर प्रदेश की इंडस्ट्रीज़ जांएगे और नई तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान में बढोतरी करने के लिए इस दौरे का आयोजन किया गया है।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2024 3:03 अपराह्न
उत्तराखंड के आईटीआई टॉपर छात्रों का दिवसीय इंडस्ट्रियल टूर
